kreditbee se laon kaise le > दोस्तों आज के समय में पैसा ही सब कुछ है अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आपके पास कुछ भी नहीं है क्योंकि पैसे के बगैर आप कोई भी काम नहीं कर सकते और कभी-कभी ऐसी इमरजेंसी आती है कि हमें पैसों की ज्यादा जरूरत पड़ जाती है लेकिन हमारे पास पैसे नहीं होते ऐसे में हमें समझ नहीं आता कि
हम कहां से पैसे लाये और अगर हम बैंक के पास जाते हैं तो बैंक भी इतनी जल्दी हमें लोन नहीं देती अगर हमारे पास कोई अच्छे दोस्त या रिश्तेदार नहीं है तो हम काफी परेशानी में पड़ जाते हैं और फिर हम ऐसी एप्लीकेशन या वेबसाइट की खोज करने लगते हैं जिससे हमें तुरंत लोन मिल जाए तो दोस्तों अगर आप भी ऐसी परेशानी में पड़ गए हैं या भविष्य में पढ़ सकते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको एक
बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप घर बैठे कॉपी आसानी से लोन ले सकते हैं और यह एप्लीकेशन आरबीआई द्वारा अप्रूव है मतलब आप अगर इससे लोन लेते हैं तो आप किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बच सकते हैं और सीधा आपके बैंक अकाउंट में लोन ले सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि kreditbee क्या है kreditbee से लोन कैसे लें kreditbee किसी प्रकार काम करता है तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहें | kreditbee se laon kaise le
kreditbee kya hai
दोस्तों kreditbee एक एप्लीकेशन है या इंस्टेंट पर्सनल लोन एप है जो पूरे भारत में 2018 में स्टार्ट की गई थी इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे ही 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं और इस एप्लीकेशन में आपको कम से कम ब्याज दर पर लोन मिलता है और kreditbee का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है आप इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसे घर बैठे ही ऑनलाइन लोन ले सकते हैं
क्रेडिटबी के 10 फायदे | Kreditbee Top 10 Benefits
- दोस्तों अगर आप kreditbee से लोन लेना चाहते हैं तो इसके आपको कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं जो कि इस प्रकार हैं
- सबसे पहला फायदा यह है कि आप इससे घर बैठे लोन ले सकते हैं आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं होती केवल आप मोबाइल का इस्तेमाल करके इससे लोन ले सकते हैं
- आप kreditbee का इस्तेमाल करके 10000 तक का लोन स्टार्टिंग में ले सकते हैं अगर आप इस लोन को चुकाते हैं तो इसके बाद आप और ज्यादा लोन इससे ले सकते हैं
- अगर आपके लोन का अमाउंट ज्यादा है और आप उसे चुकाने में सक्षम नहीं है तो आप अपने लोन को emi में कन्वर्ट करके किस्तों में भी भर सकते हैं
- आपको क्रेडिट भी में किसी भी प्रकार के कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है बस आपके पास आपका आधार कार्ड पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो आप kreditbee से घर बैठे ही ऑनलाइन लोन ले सकते हैं
- अगर आप kreditbee से लोन लेते हैं और समय पर भरते हैं तो आपका सिविल स्कोर बढ़ जाता है
क्रेडिटबी के लिए योग्यता | Eligibility of kreditbee card in india
- अगर आप क्रेडिट भी से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास भारतीय नागरिकता होना जरूरी है अगर आप भारत के नागरिक नहीं है तो आप kreditbee से लोन नहीं ले सकते
- आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है और 60 बर्ष से ज्यादा है तो आपको क्रेडिट बी से किसी भी प्रकार का लोन नहीं मिल सकता
- आप किसी जॉब में होना चाहिए अगर आप जॉब में नहीं है तो आपके पास कोई बिजनेस होना चाहिए आपके पास कोई ना कोई इनकम का सोर्स होना चाहिए अगर आपके पास इनकम का सोच नहीं है तो आप इससे लोन नहीं ले सकते
- आपके पास एक बेलित आधार कार्ड होना चाहिए और वाह आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन लोन नहीं ले सकते
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है तो आप इससे लोन नहीं ले सकते अगर आपका सिविल स्कोर 700 से ज्यादा है तो आप इससे लोन ले सकते हैं
Documents for Kreditbee Card
अगर आप kreditbee से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक बेलित आधार कार्ड होना चाहिए और वाह आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए इसके अलावा आपके पास एक पैन कार्ड भी होना जरूरी है और
पैन कार्ड और आधार कार्ड एक दूसरे से लिंक होना भी जरूरी है इसके अलावा आपके पास एक वैलिड बैंक अकाउंट होना चाहिए और उस बैंक अकाउंट में लास्ट 3 महीने का ट्रांजैक्शन भी चालू होना चाहिए क्योंकि इसमें 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी अपलोड किया जाता है
KreditBee Loan Apply Online
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां से kreditbee लोन एप को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको आपके मोबाइल नंबर उसमें रजिस्टर कर देना है और इसके बाद आपको कुछ बेसिक जानकारी डालनी होगी और आपको अपने दस्तावेज kreditbee मैं अपलोड करना होगा बस इतनी सी प्रक्रिया करने के बाद आप kreditbee से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं
KreditBee card kya hai
kreditbee कार्ड एक डिजिटल कार्ड है इस कार्ड की मदद से आप ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का कोई भी सामान खरीद सकते हैं और इस कार्ड में आपको किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता अगर आप इसमें 40 से 50 दिनों तक इसकी पेमेंट कर देते हैं तो अगर आप 40 से 50 दिन में भी इसकी पेमेंट नहीं कर पाए तो आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज लगते हैं और आप इस कार्ड का पेमेंट emi के माध्यम से भी कर सकते हैं
kreditbee se laon kaise le final word
दोस्तों हमने हमारी आर्टिकल में आपको क्रेडिट बी एप्लीकेशन के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
KreditBee se loan kaise le, KreditBee loan apply process, KreditBee loan eligibility, KreditBee loan documents required, KreditBee instant loan kaise milega
Related Posts
- Ladli Bhena Yojana | Ladli Bhena Yojana online apply kaise kare
- kissht APP se loan kaise le फुल इनफार्मेशन हिंदी में
- MP Lakhpati Behna Yojana | lakhpati behna yojana online apply
- Sukanya Samriddhi Yojana | हर महीने जमा करे 250 500 करे जमा मिलेंगे 74 लाख रुपए?
- lendingkart personal loan in hindi इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करें